रंगभरी एकादशी पर काशीवासियों में उत्साह, ज्योतिर्लिंग स्वरूप का हुआ भव्य श्रृंगार, जमकर उड़े अबीर-गुलाल  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रंगभरी एकादशी को माता गौरा का गौना होता है। इसको लेकर काशीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन से ही काशी में होली शुरू हो जाती है। इस अवसर पर बुधवार को नमामि गंगे संस्था की ओर से गंगा घाट पर भूतभावन भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़े। 

vns

गायघाट पर गंगा किनारे शिव पार्वती के भजनों होली गीतों के खूब रंग अबीर उड़ाए गए। नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर गंगातट पर भूतभावन भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप का श्रृंगारादि करने के उपरांत भष्म-भभूति, रंग-अबीर से सराबोर किया। आरती उतार कर गौरा चली ससुराल बरसे अबीर गुलाल लिखीं रंगोली संग सभी ने होली गीत गाए। विविध रंगों से माला फूल से सुसज्जित महादेव को देख गंगा किनारे के श्रद्धालु भाव विभोर नजर आएं।

vns

संस्था के सदस्यों को भजन गाता देख श्रद्धालुओं ने सुर में सुर मिलाया। कार्यक्रम का संयोजन महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने किया। इसमें महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, चांदनी विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, उत्कर्ष कुशवाहा, किरण पांडेय, रतन साहू, अनुष्का यादव आदि रहीं।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story