ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से काशीवासी गदगद, बाबा विश्वनाथ को अर्पित की 1100 कमल पुष्प की माला, मलाई गिलौरी व मालपुआ का लगाया भोग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से काशीवासी गदगद हैं। शिवभक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन कर भारतीय सेना के शौर्य में वृद्धि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा हेतु बाबा से प्रार्थना की। बाबा को 1100 कमल पुष्पों की माला अर्पित की। वहीं मलाई गिलौरी और मालपुआ का भोग लगाया।
 


शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मंदिर के स्वर्ण शिखर को नमन कर भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को 1100 कमल के फूलों की विशेष माला अर्पित की।

इसके अलावा, बाबा को 6 किलोग्राम मलाई गिलौरी और 5 किलोग्राम मालपुआ का भोग अर्पित किया गया। पूजन में शामिल श्रद्धालुओं ने अभिषेक कर देश की सुरक्षा और प्रधानमंत्री की सलामती के लिए कामना की। इस अवसर पर माहौल बेहद भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। इस दौरान अभिषेक द्विवेदी गणेश, अजय शर्मा, संजय मिश्र, कन्हैया दुबे (केडी), रवि राय, श्रीशरंजन त्रिपाठी, अवनीश द्विवेदी और हितेश दूबे जैसे श्रद्धालु शामिल हुए।

Share this story