जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से काशीवासियों में आक्रोश, पाकिस्तान का पुतला फूंका, बोले, मुंहतोड़ जवाब दे भारत सरकार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से काशीवासियों में खासा आक्रोश है। युवाओं ने बुधवार को पाकिस्तान और आतकंबाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं भारत सरकार के मांग किया कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए। 

नले

आयुष यादव ने कहा कि कश्मीर में आतंकियों ने कायराना हमला किया। पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया। भारतीय सेना की वर्दी पहनकर आए थे। ऐसे में जब सेना मदद के लिए पहुंची तो पर्यटन सहम गए। भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। 

कहा कि इस आतंकी घटना में पाकिस्तान का हाथ है। कश्मीर में आतंकवाद फिर पांव पसारने का काम कर रहा है, लेकिन इसे कुचल दिया जाएगा। पाकिस्तान के अंदर यदि दम है तो खुले मैदान में भारत को चुनौती दे। यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हालात युद्ध में बदल सकते हैं। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना होगा।

Share this story