छाया पत्रकारों का बढेगा मनोबल, काशी पत्रकार संघ ने आयोजित किया एस० अतिबल छाया चित्र प्रतियोगिता प्रदर्शनी
वाराणसी। काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को दशाश्वमेध घाट पर एस० अतिबल छाया चित्र प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छायाकारों का मनोबल बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी नरसिंह व विशिष्ट अतिथि अशोक वर्मा पूर्व सचिव पीएनयू क्लब ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस प्रतियोगिता में छायाकारों द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी को देखने वालों का तांता लगा रहा। प्रदर्शनी में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से छाया पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के आशीष तिवारी, सुरजीत सिंह, हनुमान यादव को काशी पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण सिंह, काशी पत्रकार संघ अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, संजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।