काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता : निबंध लेखन, इंस्टाग्राम रील मेकिंग कंपटीशन, प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र
वाराणसी। "काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025" के दूसरे दिन संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के संस्कार मंडपम में डिक्लेमेशन/प्रजेंटेशन, निबंध लेखन तथा इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें 18 साल से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक त्रिभुवन राम और अतुलानंद स्कूल के सचिव राहुल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। राहुल सिंह ने प्रतियोगिता की अवधारणा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देने तथा युवाओं में टूरिस्ट गाइड के रूप में करियर विकल्प के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम का सफल समन्वय जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। वाराणसी संसदीय क्षेत्र के आराजी लाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ विकास खंडों एवं नगर निगम के पांचों जोनों से आए प्रतिभागियों ने पूर्व निर्धारित थीम पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा का विश्लेषण डॉ.सुधा, मनीषा प्रसाद, मृदुला जायसवाल एवं मधु सिंह ने किया।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के डिक्लेमेशन/ प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में नैना यादव ने प्रथम स्थान, चंद्रकांत त्रिपाठी ने द्वितीय एवं अखिलेश कुमार मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में पंकज कुमार, सेवापुरी नें प्रथम स्थान, पिनाकिनी मिश्रा काशीविद्यापीठ से द्वितीय स्थान एवं अखिलेश्वर् प्रसाद वरुणापार के साथ अन्य 5 प्रतिभागियों नें सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने विजेता मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ ज्योतिमा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय प्रकाश यादव, स्कन्द गुप्त, अखिलेश यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, संजय यादव, विनोद मिश्र, राम पूजन पटेल, नागेंद्र सरोज सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के राजन सिंह, विभोर भृगुवंशी, मनोज कुमार यादव एवं गोपेश यादव, शशि भूषण, गौरव शर्मा का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।

