संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, युवाओं ने दिखाई प्रतिभा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से छात्रों में शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुदृढ़ता और टीम भावना को प्रोत्साहित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि मानसिक शक्ति और सामूहिकता का भी संचार करता है। उन्होंने जिला प्रशासन और आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 

प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 नवंबर को कुलपति प्रो. शर्मा द्वारा किया गया था। पहले दिन गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, दूसरे दिन पुश-अप और चिन-अप प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीसरे दिन रस्सी कूद और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी और वेद विभाग के आचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव ने प्रतियोगिता का आयोजन एवं संचालन किया।

 

रस्सी कूद प्रतियोगिता में हिमांशु पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेक द्विवेदी ने दूसरा और पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में डूंगर शर्मा ने प्रथम स्थान पाया, रोहित कुमार मिश्र ने दूसरा, और मनीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता में डूंगर शर्मा और मनीष कुमार की जोड़ी विजेता रही, जबकि रोहित मिश्र और हिमांशु पाल की जोड़ी उपविजेता रही।

इस दौरान प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग, धनुर्विद्या प्रशिक्षक आदित्य कुमार, सोमनाथ पाण्डेय और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। खेलों के माध्यम से युवाओं में खेल भावना और एकजुटता का विकास करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

Share this story