काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता : टेबल–टेनिस में अतुल विनय राय व सरिता विश्वनाथ गोकर्ण ने मारी बाजी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित स्कूल कैम्पस में सोमवार को तीन दिवसीय काशी सांसद खेल टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व विशिष्ट अतिथि आरएसओ आरपी सिंह, डीएसओ मंजूर आलम अंसारी व जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव सरिता विश्वनाथ गोकर्ण ने किया। 

इसके बाद 40 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला वर्ग की एकल प्रतियोगिता, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला वर्ग की एकल प्रतियोगिता और इन दोनों वर्गों की महिला एवं पुरुष की युगल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के 40 वर्ष से अधिक (पुरुष एकल) आयु वर्ग में अतुल विनय राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनुराग कुमार गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे और नीलेश रंजन ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक (महिला एकल) आयु वर्ग में सरिता विश्वनाथ गोकर्ण प्रथम स्थान हासिल कर विजेता रही। कविता चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सुनीता पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं।

40 वर्ष अधिक (महिला युगल) आयु वर्ग प्रतियोगिता में सरिता विश्वनाथ गोकर्ण और कविता चौधरी ने मिलकर रागिनी श्रीवास्तव और सुनीता पांडेय को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक (पुरुष युगल) प्रतियोगिता में सुजीत सिंह और विनय राय विजेता का स्थान प्राप्त किया, अनुराग गुप्ता और नीलेश रंजन दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार अनुराग सिंह और नीरज तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक पारुल दीक्षित व सौम्या सिन्हा रही। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। 31 अक्टूबर को सुबह नौ से 14 -18 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका और  दिन में 12:30 से अंडर–11 आयु वर्ग बालक/बालिका, 11-14 वर्ष बालक/बालिका की प्रतयोगिता होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story