काशी सांसद स्केचिंग-फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रतिभा को मिलेगा मुकाम, इस तिथि तक आनलाइन पंजीकरण

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी की प्रतिभाओं को मुकाम दिलाने के लिए काशी सांसद स्केचिंग, काशी सांसद पेंटिंग और काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 5 नवंबर तक चलेगी। ये प्रतियोगिता काशी और काशीवासियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आयोजित होगी। 

बीएचयू और काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों की ओर से काशी की गलियों, पार्कों, गाठों, सड़क के किनारे के भवनों, रिंग रोड आदि सार्वजनिक स्थानों पर कलाकृतियों की पेंटिंग कर स्वच्छ काशी, सुंदर काशी, ग्रीन काशी, क्लीन काशी एवं काशी की सांस्कृतिक कला की अवधारणा को साकार किया गया है। इसी कड़ी में काशी सासंद स्केचिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता और काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

ये प्रतियोगिताएं 11 थीम, काशी में जीवन, काशी की गलियां, काशी के घाट, मां गंगा एवं काशी, काशी के मंदिर, काशी का इतिहास, काशी की हस्तकला, काशी में अन्य धर्म (बौद्ध, जैन), भोजन, व्यंजन, काशी का विकास कार्य और इतिहास पर आधारित हैं। प्रतियोगिता का प्रथम राउंड 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चलेगा। वहीं फाइनल राउंड/आफलाइन राउंड 8 से 10 नवंबर तक बेनियाबाग में आयोजित होगा। इसमें प्रथम राउंड के प्रत्येक आयु वर्ग के तीन प्रतियोगी प्रतिभाग करेंगे। 

यहां करें आवेदन
स्केचिंग के ले प्रतिभागी kashisansadsketingpratiyogita.com, पेंटिंग के लिए  kashisansadpaintingpratiyogita.com,  फोटोग्राफी के लिए  kashisansadphotographycompetition.com पर पंजीकरण करा सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story