जनवरी में आयोजित होगी ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता’, काशी की सभ्यता और संस्कृति पर आधारित पूछे जाएंगे 5000 सवाल
वाराणसी। नए साल में काशी के सभ्यता और संस्कृति पर आधारित ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए काशी के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौगोलिक आदि से संबंधित लगभग पांच हजार प्रश्नोत्तरी की गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी जनवरी माह में काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत, पत्रकारिता आदि विषयों से संबंधित उपलब्धियां पर आधारित "काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य काशी के संबंध में लोगो को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूक किया जाना है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, कॉलेज विश्वविद्यालय तथा अन्य आमजन/व्यक्तियों द्वारा कुल 4 कैटेगरी में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता स्कूल/कॉलेज स्तर पर 23 जनवरी, गांव/वार्ड स्तर (अन्य व्यक्ति) 24 जनवरी को, विकास खंड/ जोनल (स्कूल कॉलेज) 29 जनवरी को, विकास खंड/जोनल (अन्य व्यक्तियों) द्वारा 30 जनवरी को तथा जिला स्तर पर फाइनल सभी स्तर के 03 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है। प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।