देवाधिदेव महादेव के विवाहोत्सव के लिए तैयार हो रही काशी, मंदिरों की सफाई
वाराणसी। महाशिवरात्रि का पार्व आठ मार्च को है। ऐसे में भोलेनाथ की काशी अपने आराध्य के विवाहोत्सव की तैयारी में जुट गई है। मंदिरों व घाटों की सफाई की जा रही है। इसी क्रम में नमामि गंगे वाराणसी महानगर की टीम महाशिवरात्रि के पूर्व गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान साफ-सफाई की। साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
नमामि गंगे ने गायघाट स्थित अति प्राचीन मंदिर में सफाई की। नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सफाई की। श्रमदान कर अरघे सहित विशाल शिवलिंग के विग्रह व नंदी महाराज की प्रतिमा को साफ किया। इसके बाद सभी ने लोटे से गंगाजल अर्पित कर गंगा निर्मलीकरण की कामना की।
बाबा को चमेली व सरसो का तेल, मदार की माला, पुष्पादि व भोग अर्पित किया गया। इस दौरान महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रेनु आचार्य, जय विश्वकर्मा, सुमित मद्धेसिया, रतन साहू, रमेश विश्वकर्मा, दीपशिखा कन्नौजिया आदि रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।