सर्वश्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा कला का हुआ सम्मान, कलाकार हुए पुरस्कृत
वाराणसी। गुरुवार 27 दिसंबर को सर्वश्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय, चौखम्भा में कला समागम प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे साधारण कागज के ऊपर रंगों से भावनाओं एवं मनोस्थिति को उकेर कर छात्रों ने प्रस्तुत की। इस अद्भुत कलाकारी का श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी द्वारा प्रदर्शनी विद्यालय प्रांगण में लगाया गया। इस दौरान किसी ने इसरो के चंद्रयान की तरफ ध्यान आकर्षित किया, तो किसी ने राफेल के क्राफ्ट बनाए। किसी ने पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया, तो किसी ने अयोध्या धाम पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अग्रसेन युवा के संरक्षक संतोष अग्रवाल एवं सहायक नगर आयुक्त नगर निगम राजेश अग्रवाल ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, मैडल व अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय अध्यापक संजय मिश्रा एवं अन्य ने प्रतियोगिता में बनाए गए क्राफ्ट एवं पोस्टर से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
श्री अग्रसेन युवा मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया कि कला समागम के प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के सहायक मंत्री दिनेश अग्रवाल-डोरी वाले का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा जिनके दिशानिर्देशन में उक्त समारोह सफल हुआ।
मंच संचालन शम्भूनाथ दुबे एवं सुधांशु सिंह ने किया। कार्यक्रम में हर्षद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।