एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। परिवार के साथ दर्शन-पूजन करने पहुंचे राज्यपाल ने कर्नाटक की प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ हो रही बयानबाजी के सवाल पर चुप्पी साधे रखी।
उन्होंने कहा कि शिव की नगरी काशी में सपरिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आया हूं। पहले भी काशी आ चुका हूं, लेकिन गवर्नर बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं। काशी विश्वनाथ के दर्शन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस बार पोते-पोती, बहू के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद महाकाल के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन जाएंगे। महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कहा कि शिव की नगरी काशी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर फिर महाकाल का दर्शन करूंगा और पुण्य प्राप्त करूंगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।