कारगिल युद्ध के नायक का गांव लौटने पर भव्य स्वागत
मिर्जामुराद।कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार ओमकार सिंह का उनके गांव अतरसुइया (मिर्जामुराद) में भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को सेवा-निवृत्ति के बाद सूबेदार ओमकार सिंह अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे, जहां कैंट से शिवपुर तक माल्यार्पण कर उनके स्वागत का कारवां शुरू हुआ।अपने बेटे आशुतोष राणा और शुभचिंतकों के साथ गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और देश के प्रति उनकी सेवा और बलिदान को सलाम किया।
ओमकार सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना का हिस्सा बनकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके स्वागत में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वागत करने वालों में आशुतोष राणा, वंशनारायण, बच्चा सिंह, शिवनाथ सिंह, शितेश, हरिनाथ पटेल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
ओमकार सिंह ने इस मौके पर सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और युवाओं को देशसेवा के प्रति प्रेरित होने का संदेश दिया।