अब बलिया से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस, बनारस में 10 मिनट का स्टाप
वाराणसी। काशी से मुंबई तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस (11071) अब बलिया से चलेगी। ट्रेन वाराणसी जंक्शन (BSB) पर मात्र 10 मिनट के लिए रुकेगी। ऐसे में वाराणसी से ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर सीट छेंकना अब यात्रियों के मुश्किल होगा।
महाकवि जयशंकर प्रसाद की कालजयी रचना कामायनी के नाम पर इस ट्रेन का नाम रखा गया है। ट्रेन वाराणसी से मायानगरी मुंबई को जोड़ती है। हालांकि अब इसे वाराणसी के स्थान पर बलिया से चलाने का निर्णय लिया गया है। आईआरसीटीसी एप शेड्यूल के मुताबिक 10 दिसंबर से कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया जंक्शन से खुलेगी और 3.50 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।
वाराणसी जंक्शन पर ट्रेन का 10 मिनट का स्टापेज होगा। वहीं 4 बजे यहां से मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। बलिया से खुलने के बाद औड़िहार व गाजीपुर में ट्रेन का 5-5 मिनट का स्टापेज होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।