कैंट-कालभैरव मंदिर ई-बस सेवा बंद, यात्रियों का टोटा, 45 मिनट में तय होता था 25 मिनट का सफर
वाराणसी। कैंट से मैदागिन होते हुए कालभैरव मंदिर तक ई-बस सेवा बंद कर दी गई है। यात्रियों की कमी की वजह से सिटी ट्रांसपोर्ट ने ई-बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया। ई-बस से यात्रियों को कैंट से कालभैरव मंदिर पहुंचने में 45 मिनट का समय लगता है, जबकि ई-रिक्शा व आटो वाले महज 25 मिनट में पहुंचा देते हैं। कभी-कभी ई-बस जाम में फंस जाती है तो एक से डेढ़ घंटे का समय भी लग जाता है।
श्रद्धालुओं को आसानी से श्री काशी विश्वनाथ धाम व काशी कोतवाल के दरबार तक पहुंचाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से कैंट से कालभैरव मंदिर और कैंट से गिरजाघर तक ई-बस का संचालन किया जा रहा है। कैंट से गिरजाघर तक ई-बस की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में सिटी ट्रांसपोर्ट ने इस रूट पर एक बस और बढ़ा दी है, जबकि कैंट से कालभैरव मंदिर तक जाने वाली बस सेवा से यात्रियों का मोहभंग हो गया।
दरअसल, मैदागिन इलाके में जाम की वजह से ई-बस से यात्रियों को कालभैरव मंदिर तक पहुंचाने में 45 मिनट का समय लगाती थी। वहीं आटो व ई-रिक्शा वाले मात्र 25 मिनट में यात्रियों को मंदिर तक पहुंचा देते हैं। यात्रियों की दिनोंदिन घटती संख्या को देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट ने बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।