कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में मिलेगी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा, ब्लड बैंक को मिली दो एफेरेसिस मशीनें
वाराणसी। कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में बहुत जल्द सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसड़ीपी) की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए अस्पताल के ब्लड बैंक को दो एफेरेसिस मशीनें मिल गई हैं। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही इस सुविधा की शुरुआत हो जाएगी।
बीएचयू अस्पताल और आईएमए ब्लड बैंक में ही ये मशीनें उपलब्ध थीं। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डा. एसपी सिंह का कहनना है कि मशीनें मिल गई हैं। लाइसेंस सहित अन्य कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस सुविधा को शुरू करा दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।