ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्या, मातहतों से त्वरित निस्तारण कर मांगी रिपोर्ट
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जनचौपाल लोहता थाना में आयोजित किया गया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा. के एजिलरसन लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कमिश्नर ने विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और निस्तारण के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। कहा कि उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना गया। पुलिस कमिश्नर ने यह भी आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनचौपाल में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी. सरवनन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित सभी हल्का प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पार्षद, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।