दशाश्वमेध घाट पर गूंजा जोगीरा, गायकों की टोली ने फाग के सुर पर नेताओं पर साधा निशाना 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली नजदीक आने के साथ ही वाराणसी में चहुंओर फाग सुनाई देने लगा है। बनारसी कलाकारों की टोली ने शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर फगुआ की राग छेड़ी। इस दौरान नेताओं पर निशाना साधा। 

नले

गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में बनारसी कलाकारों की टोली पहुंचकर नेताओं के ऊपर राजनीतिक तंज करते हुए जोगीरा फाग गाया। इस दौरान भांग, ठंडई पान का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत महादेव व राम के होली गीतों से हुई। इसके बाद डॉ अमलेश शुक्ला अमन, गीतकार कन्हैया दुबे केडी, लोक गायिका आस्था शुक्ला ने एक से बढ़कर एक गीत गाए। 

नले

इस दौरान होली खेले रघुवीरा अवध में... के साथ ही राजनेताओं पर खूब गीत गाए गए। कलाकारों ने अनेक गीतों की झड़ी लगा दी। प्रभाकर यादव भांग, ठंडई पिसते नजर आ रहे थे। सुनील शर्मा और प्रमोद सिंह अबीर गुलाल उड़ाने के साथ बनारसी पान का स्वाद चखते नजर आए। बनारस की टोली भांग की गोली और काशीवासियों की बोली के बीच बुरा ना मानो होली है और हर हर महादेव की जयकारे लगाते नजर आए।

नले

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story