सावन के अंतिम सोमवार बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में झूलनोत्सव कार्यक्रम, बाबा के पंचबदन प्रतिमा का श्रृंगार, 350 वर्ष पुरानी है परम्परा

baba shri kashi vishwanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रावण के अंतिम सोमवार एवं पूर्णिमा के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार को वर्षों पुरानी परम्परा निभाई जा रही है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के पंच बदन प्रतिमा के पंच गव्य स्नान से झूलनोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की  गई। 

vns

विद्वान 11 अर्चकों, ट्रस्टी गण व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वक पंच बदन मूर्ति का पंचगव्य स्नान पूर्ण कराया गया। इस दौरान शंख वादन और डमरू वादन भी हुआ जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। डमरू वादन तथा शंख की स्वरलहरी के साथ ही बाबा के प्रतिमा की आरती संपन्न की गयी I  

vns

इसके बाद भगवान श्री विश्वनाथ, माता पार्वती जी तथा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विविध प्रकार के फूलों से सुंदर श्रृंगार कराया जाएगा तथा शोभायात्रा के पूर्व मंदिर प्रांगण में बाबा की प्रतिमा का भव्य झांकी दर्शन कराया जायेगा। जिसमे संत महात्मा, जनप्रतिनिधि, काशीवासी आदि सभी सम्मिलित होंगे।

vns

तत्पश्चात सांयकाल काशीवासी और श्रद्धालु गण बाबा की पंचबदन प्रतिमा को पालकी पर विराजमान करके गर्भगृह में ले जाएंगे और पूर्ववर्ती परंपरा के अंतर्गत बाबा को मां पार्वती जी और भगवान श्री गणेश जी के साथ झूले पर विराजमान कराया जाएगा। मंदिर गर्भ गृह में झूला उत्सव रात तक चलेगा, जिसका भक्त दर्शन करेंगे। 

 

देखिये तस्वीरें ...

Kashi vishwanath jhoolanotsav

Kashi vishwanath jhoolanotsav

Kashi vishwanath jhoolanotsav

Kashi vishwanath jhoolanotsav
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story