जनशताब्दी एक्सप्रेस में बढ़ेगी कोच की संख्या, अब 14 की बजाय 20 कोच होंगे

WhatsApp Channel Join Now

- ट्रेन में चार साधारण और दो वातानुकूलित चेयरकार कोच बढ़ाए जाएंगे 
- बनारस-पटना के बीच संचालित जनशताब्दी एक्सप्रेस में हैं 14 कोच 
- कोच में वृद्धि से यात्रियों को होगी सहूलियत, बढ़ेगी रेलवे की आय 

 

वाराणसी। जनशताब्दी एक्सप्रेस अब 14 की बजाय 20 कोच की होगी। यात्री सुविधाओं को देखते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं रेलवे की आय भी बढ़ेगी। 

 

बनारस-पटना के बीच संचालित जनशताब्दी एक्सप्रेस 14 कोच की बजाय अब 20 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन में चार साधारण और दो वातानुकूलित चेयरकार कोच लगवाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इससे रेलवे की आमदनी में भी इजाफा होगा। 

स्टेशन निदशक लवलेश राय ने बताया कि 15 जुलाई से ट्रेन रवाना होगी। दरअसल, एक्सप्रेस गाड़ियों के साथ ही एसी व सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। टिकट को लेकर हमेशा मारामारी देखने को मिलती है। जनशताब्दी में कोच बढ़ाए जाने से बनारस से पटना सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

Share this story