वाराणसी : श्री कच्चा बाबा आश्रम में धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी, हुई सफाई
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर स्थित श्री कच्चा बाबा आश्रम परिसर में शनिवार को ग्रामीणों व पंचायतीराज विभाग के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर की सफाई की। धाम में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक मंडल की ओर से प्यारेलाल यादव ने बताया कि यहां मंगलवार को चौबिस घण्टे का श्री हरि कीर्तन, बुधवार को श्रीमती प्रीति पाल व उपेन्द्र यादव तथा गुरुवार को अभिनेता व दूरदर्शन कलाकार विजयलाल यादव व ओमप्रकाश यादव के बीच बिरहा दंगल का मुकाबला होगा।
कार्यक्रम में प्रतिदिन क्षेत्र के आस्थावानों का जमावड़ा होता है। इसे देखते हुए ब्लाक कार्यालय पर सफाई के लिए कहा गया था। इसको देखते हुए एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने एक दर्जन सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर साफ-सफाई करवाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।