बीएचयू ट्रामा सेंटर में अगले हफ्ते खुल जाएगा जनऔषधि केंद्र, मरीजों को होगी सहूलियत
वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में जनऔषधि केंद्र खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। ओपीडी ब्लाक के समीप अगले सप्ताह तक जनऔषधि केंद्र खुलने की संभावना है। इससे मरीजों को सस्ती दवाइयां मिलेंगी।
दरअसल, बीएचयू ट्रामा सेंटर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचते हैं। ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लेते हैं। वहीं आपरेशन समेत अन्य तरह का उपचार कराते हैं। मरीजों को दवाइयां निःशुल्क दी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी दवाइयां लेनी भी पड़ती हैं। मरीजों की सुविधा के मद्देनजर ट्रामा सेंटर में जनऔषधि केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि केंद्र खोलने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अगले सप्ताह से इसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।