विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन, MLC ने भारत को विकसित बनाने का दिलाया शपथ
वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के रानी बाजार स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल की उपस्थिति में जॉइंट बीडीओ सुरेंद्र यादव व एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल की देखरेख में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चौपाल के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताते हुए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, स्मार्ट कार्ड, किसान पेंशन प्रमाण पत्र तथा बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र वितरित किया। अंत में आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर गर्भवती महिला की गोद भराई तथा नन्हे मुन्ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवम पांडेय ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिन्दु यादव, राजा हाशमी, जगदीश जायसवाल, डॉ. राम अवध पांडेय, सुरेश शर्मा, संजीव सिंह, अनवर, एनुल हाशमी, विकास मोदनवाल सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।