विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुस्तफाबाद में जन चौपाल का आयोजन

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंगलवार को मुस्तफाबाद में जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुस्तफाबाद में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने विकसित भारत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मोदी और योगी की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं हैं। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का आप सभी लोगों को लाभ भी मिल रहा है। अगर कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित रह गया है, तो वह यहां ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर पंजीकरण करा ले। एलईडी प्रचार वाहन से योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया।

G

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुस्तफाबाद पारस राम ने कहा कि सरकार आप सब के लिए जो योजनाएं चला रही है। उसका सभी को पूरा लाभ लेना चाहिए। गर्भवती महिलाओं का गोदभराई, अन्नप्राशन भी कराया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व समूह की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

GV

विकसित भारत यात्रा फूलपुर में की गयी थी। कार्यक्रम में ज्वाइंट बीडीओ ओमप्रकाश यादव, एडीओ आईएसबी दुर्गेश सिंह, एडीओ सहकारिता दिलीप सोनकर, ग्राम पंचायत सचिव रवि कुमार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

F

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story