आदमपुर जोन में जन चौपाल का आयोजन, महापौर ने फरियादियों की सूनी फरियाद

DG
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आदमपुर जोन में जन चौपाल लगाई। जन चौपाल में कुल 20 फरीयादी अपने शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। सभी उपस्थित शिकायकर्ताओं को माननीय महापौर द्वारा व्यक्तिगत रूप से सुना गया। 20 प्रार्थना पत्रों में सामान्य विभाग से 08, स्वास्थय विभाग से 02, अतिक्रमण विभाग से 06, राजस्व/टैक्स विभाग से 03, व जलकल विभाग से 01 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। 

CV

समस्त प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। जन चौपाल में प्राप्त समस्त 20 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई किये जाने के पश्चात जन चौपाल का समापन किया गया। समापन पश्चात महापौर के द्वारा गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी तथा उनके द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष गृहकर वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

RG

आदमपुर जोन पर कार्यरत कर अधीक्षक, समस्त राजस्व/कर निरीक्षक, लिपिक एवं अन्य को जी.आई.एस. आपत्ति/नामांतरण पत्रावलियों का निस्तारण ससमय करने एवं मार्च 2024 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश महापौर द्वारा दिये गये।

T

बैठक में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक अभियंता निर्माण विभाग, कर अधीक्षक मय समस्त राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवर अभियन्ता आलोक विभाग, अवर अभियंता निर्माण विभाग उपस्थित थे।

GBB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story