गंगापुर में जन चौपाल: जॉइंट कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं, भूमि विवाद, राशन कार्ड से सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश 

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर में आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन ने स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी संजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। चौपाल में भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, और पानी की समस्याओं को उठाया गया।

varanasi

हरिहरपुर निवासी विकास पटेल ने कॉलोनाइजर द्वारा 10 लाख रुपये की अवैध वसूली की शिकायत की। वहीं, मोहन सराय ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने बारात घर की भूमि नापी कराने की मांग की। बैरवन के ग्राम प्रधान लाल बिहारी पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को सामने रखा। 

varanasi

इसके अलावा, गंगापुर निवासी रानी विंद ने अपने पति द्वारा दूसरी शादी और बच्चों की देखभाल न करने की शिकायत की। पिलखिली की कमला देवी ने अपने बेटे को ट्रैक्टर चोरी के झूठे आरोप में फंसाए जाने की शिकायत की। घमहापुर ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने बंजर जमीन के आवंटन में गड़बड़ी की बात उठाई।

varanasi

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला, राजेश जैन, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, और अन्य अधिकारियों के साथ कई क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story