निर्भया दिवस पर महिला यौन हिंसा के खिलाफ मिर्जामुराद क्षेत्र से निकाली गई जन आक्रोश साईकिल रैली 
 

XCV
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निर्भया दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श नागेपुर से सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने घरेलु महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न व शराब बिक्री के खिलाफ साइकिल रैली निकाली। आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा आयोजित जन आक्रोश साइकिल रैली में आराजीलाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गांव से आई सैकड़ों महिलाएं और बालिकाएं नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम पर जुटी।

VV

नागेपुर से प्रारम्भ हुई साइकिल रैली मेंहदीगंज, बीरभानपुर, कचनार, राजातालाब बाजार और आराजीलाइन ब्लाक मुख्यालय होते हुए राजातालाब तहसील पर पहुंची। हाथ में तख्ती-बैनर लिए लोगों ने तहसील गेट पर बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने महिला हिंसा बंद करो, छेड़खानी पर रोक लगाओ, शराब बेचना बंद करो, चुप नहीं रहना हैं हिंसा नहीं सहना हैं, भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनाएंगे आदि नारे लगाए। इस दौरान यूपी की बेटी निर्भया को श्रद्धांजलि देने के साथ ही महिला हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया।

CV

प्रतिरोध सभा में लोगों ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ प्रतिदिन छेड़खानी, लैंगिक भेदभाव, यौन हिंसा की घटनाएं हो रही है, इसे सरकार और समाज को कड़ाई से रोकना होगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम प्रेषित 11 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा को सौंपा गया।

XC

लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर गांव व शहर में आए दिन बालिकाओं और महिलाओं के साथ हिंसा छेड़खानी व दुराचार की घटनाएं हो रही हैं। सरकार को इन हैवानों के खिलाफ कठोर कारवाई करनी चाहिए। महिला हिंसा के खिलाफ पिछले 25 नवम्बर से आराजी लाइन्स और सेवापुरी ब्लाक के 80 गांवों में जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा, रैली, जुलूस, कैंडल मार्च, थाना भ्रमण आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

FF

रैली का नेतृत्व सोनी, अध्यक्षता अनीता, संचालन सरोज व धन्यवाद ज्ञापन आशा ने किया। जन आक्रोश रैली में सीमा, मंजिता, मधुबाला, शमांबानो, प्रेमा, विद्या, प्रीति,  श्यामसुन्दर, रामबचन, प्रेमा,चंद्रकला, मैनब,बेबी, राजकुमारी,सुनील, सरोज,शीला,आशा रानी,शिवकुमार,विद्या,मनीष, पंचमुखी, सुनील, अवनीश, शमा बानो समेत अन्य शामिल रहे।

GG

BHH

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story