जमैका के पीएम का वाराणसी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, राज्यपाल ने की आगवानी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जमैका के प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होलनेस बुधवार को विशेष विमान से वाराणसी पहुचे। एप्रन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पारंपरिक रूप से उनकी अगवानी की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। जमैका के पीएम का स्वागत हवाईअड्डे पर अतिथि देवो भवः की तर्ज पर किया गया। 

जमैका के प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 10:59 बजे हवाई अड्डे पर पहुचा। प्रधानमंत्री के अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मंत्री सुरेश खन्ना राजकीय विमान से सुबह 10:20 बजे ही पहुच गए थे। एप्रन पर प्रधानमंत्री डॉ एंड्रयू होलनेस का स्वागत व अगवानी पूरे भारतीय परंपरा के अनुसार अतिथि देवों भवः की तर्ज पर किया गया। 

हवाई अड्डे के बाहर वीवीआईपी द्वार पर अयोध्या ग्रुप ऑफ अवधि के कलाकारों ने पारम्परिक फरुवही नृत्य कर पीएम का स्वागत किया। पीएम ने सभी कलाकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से सीधे शहर के लिए रवाना हो गया। डॉ एंड्रयू होलनेस के आगमन को लेकर हवाई अड्डे से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story