जमैका के प्रधानमंत्री ने काशी में की गंगा आरती का दर्शन

जमैका के प्रधानमंत्री ने काशी में की गंगा आरती का दर्शन
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने बुधवार को काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती का दर्शन किया। प्रधानमंत्री होलनेस नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे और वहां मां गंगा को प्रणाम किया।

जमैका के प्रधानमंत्री ने काशी में की गंगा आरती का दर्शन

क्रूज पर सवार होकर, उन्होंने लगभग तीस मिनट तक मां गंगा की आरती का भव्य दृश्य देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री कभी हाथ जोड़ते हुए तो कभी आंखें बंद कर मां गंगा को नमन करते हुए नजर आए। घाट पर आरती के समय माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया था।
जमैका के प्रधानमंत्री ने काशी में की गंगा आरती का दर्शन

आरती स्थल और दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और सचिव हनुमान यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।आरती संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस क्रूज से ही वापस नमो घाट की ओर प्रस्थान कर गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story