‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ कुएं में गिरे युवक की NDRF ने बचाई जान, अथक परिश्रम के बाद निकाला बाहर
वाराणसी। ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ कहते हैं न कि जब बचाने वाला ईश्वर हो, तो बड़ी से बड़ी शक्ति उसके प्राण लेने को उतारू हो, तो कुछ नहीं कर सकती। कुछ ऐसा ही आज वाराणसी में हुआ। जब एक युवक पानी से भरे कुएं में गिरा पड़ा। कठिन प्रयास और अथक परिश्रम के बाद उस युवक को बाहर निकाल पाया।
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने के नजदीक एक कुएं में एक व्यक्ति गुरुवार की शाम गिरा गया, जो कि पानी से भरा हुआ था। घटना की जानकारी थाना प्रभारी एवं जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरफ वाराणसी को मिली। एनडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर के कठिन प्रयास एवं रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। व्यक्ति का नाम आशीष भारती सदर बाज़ार वाराणसी का निवासी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।