जैतपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 153 टीन रिफाइंड ऑयल चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का पूरा माल बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना जैतपुरा पुलिस ने 153 टीन रिफाइंड ऑयल की चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है, जिससे रिफाइंड ऑयल व्यवसायियों में राहत की सांस ली गई है।

गोदाम से हुई थी बड़ी चोरी, व्यवसायी ने दर्ज कराया था मामला
प्रेस नोट के अनुसार, रिफाइंड ऑयल के एक व्यवसायी ने 11 जनवरी 2026 को थाना जैतपुरा में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि देशी शराब की दुकान के पास स्थित उसके गोदाम से 153 टीन रिफाइंड ऑयल चोरी हो गया है। जब उसने 9 जनवरी 2026 को गोदाम की जांच की तो तेल गायब मिला। शिकायत के आधार पर थाना जैतपुरा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ं

CCTV और मुखबिर की सूचना से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामला दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष जैतपुरा उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार सुरागरसी-पतारसी की। इसी दौरान 12 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने वरुणा नदी के पास जिउनाथ अखाड़ा ढेलवरिया क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, ऐसे दिया चोरी को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पहले उसी गोदाम में रिफाइंड ऑयल रखने और निकालने का काम करता था। लालच में आकर उसने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। इसके बाद 9 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे किराए की गाड़ी और मजदूरों की मदद से गोदाम से 153 टीन रिफाइंड ऑयल निकालकर रसूलगढ़ सदारपुर में बेचने के इरादे से रख दिया।

माल, चाबी और नकदी बरामद
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर 153 टीन रिफाइंड ऑयल बरामद किया। इसके साथ ही उसकी जामा तलाशी में 340 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और गोदाम की डुप्लीकेट चाबी भी मिली। बरामदगी के बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ं

अभियुक्त की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इन्द्रजीत मौर्य, निवासी दीनदयालपुर, थाना सारनाथ, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके शातिर अपराधी होने की पुष्टि होती है।

पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष जैतपुरा उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित उप निरीक्षक प्रशांत शिवहरे, कपिलदेव यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चोरी और लूट की घटनाओं पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this story