जेल प्रीमियर लीग 2026 : वाराणसी जेल सुपर किंग ने रोमांचक मुकाबले में डिसिप्लिन डेयरडेविल्स को हराया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय कारागार वाराणसी में चल रही जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल–2026) के तहत खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में वाराणसी जेल सुपर किंग ने डिसिप्लिन डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिसिप्लिन डेयरडेविल्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए, जिसके जवाब में वाराणसी जेल सुपर किंग ने लक्ष्य को आखिरी ओवर तक खींचते हुए हासिल कर लिया।

ं

डिसिप्लिन डेयरडेविल्स की पारी, प्रेमचंद मौर्य का शानदार प्रदर्शन
डिसिप्लिन डेयरडेविल्स की ओर से जेल वार्डर श्री प्रेमचंद मौर्य ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वहीं दूसरे बल्लेबाज जेल वार्डर श्री पंकज कुमार प्रसाद ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। हालांकि अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके और टीम 140 रन तक ही पहुंच सकी।

नीरज तिवारी की विस्फोटक शुरुआत, फिर बदला मैच का रुख
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी जेल सुपर किंग की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर नीरज तिवारी ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम के इरादे साफ कर दिए। हालांकि अगले ही ओवर में वे जेल वार्डर धर्मेंद्र यादव की पहली गेंद पर विकेटकीपर राकेश यादव द्वारा कैच आउट हो गए, जिससे मुकाबले में नया मोड़ आ गया।

ं

महेंद्र कुमार बने मैन ऑफ द मैच
नीरज तिवारी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी संभालने आए महेंद्र कुमार ने शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल रहे। महेंद्र कुमार की संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत वाराणसी जेल सुपर किंग ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गेंदबाजी में आलोक कुमार और धर्मेंद्र यादव का योगदान
वाराणसी जेल सुपर किंग की ओर से आलोक कुमार ने 3 विकेट झटककर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। वहीं डिसिप्लिन डेयरडेविल्स की ओर से जेल वार्डर धर्मेंद्र यादव ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।

ं

अगला मुकाबला काशी नाइट राइडर्स और फ्रीडम फाइटर रॉयल्स के बीच
जेल प्रीमियर लीग 2026 का अगला मुकाबला काशी नाइट राइडर्स और फ्रीडम फाइटर रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र, जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय, श्री किशन सिंह वार्दिया, राजा बाबू, अयोध्या प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

खेल के माध्यम से सुधार और अनुशासन का संदेश
जेल प्रशासन की इस पहल को बंदियों के मानसिक और शारीरिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। खेल के जरिए अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने का यह आयोजन जेल सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share this story