जबरी घर में घुसकर की मारपीट, फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, युवक ने ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा
जानकारी के मुताबिक, वैष्णो अपार्टमेंट के रहने वाले शुभांशु श्रीवास्तव की शादी 2 साल पहले न्यू टीचर्स कॉलोनी कोतवाली जौनपुर के रहने वाली प्रतीक्षा श्रीवास्तव के साथ हुई थी। शुभांशु का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले तरह-तरह से शुभांशु के काम में दखलअंदाजी करके करने लगे।
बीते 23 मार्च को शुभांशु के साले आशुतोष श्रीवास्तव, ससुर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, आशुतोष की पत्नी आकांक्षा श्रीवास्तव, वैष्णो अपार्टमेंट्स पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मारपीट करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। साथ ही जबरी घर में घुसकर मारपीट करते हुए अलमारी में रखा पूरा जेवरात और कपड़े उठा ले गए।
इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर चितईपुर थाने में आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।