देहात से सस्ता गांजा लाकर बनारस में बेचने वाला इंटरस्टेट शातिर गिरफ्तार, 1.8 किग्रा गांजा बरामद
लंका थाना प्रभारी शुक्रवार को क्षेत्र सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बबुराही से एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का एक सफेद झोला लिये हुये डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाली नयी सड़क से होते हुये रविदास पार्क की तरफ पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से प्लास्टिक के झोले में अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द उर्फ मुन्ना (35 वर्ष) पुत्र रामकेवल राम चंदौली जनपद के शहाबगंज का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह देहात से कम कीमत में गांजा खरीदकर लाता है और शहर में अधिक दाम पर बेचता है। इसी पैसों से वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चंदौली, बिहार और राबर्ट्सगंज में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
तस्कर की गिरफ़्तारी में लंका प्रभारी शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा, एसआई रोहित त्रिपाठी व कांस्टेबल बृजेश कुमार प्रजापति, क्राइम टीम शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।