अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : वाराणसी के आठ खिलाड़ी दिल्ली रवाना, तालकटोरा स्टेडियम में 28 दिसंबर को होगी ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता
वाराणसी। वाराणसी जिले के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले के आठ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 28 दिसंबर 2025 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश टीम की कमान वाराणसी के प्रशिक्षकों के हाथ
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूएसकेएआई कराटे अकादमी की ओर से सिहान विकास सोनकर को उत्तर प्रदेश टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि सेंसई विशेष पांडे को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों ही प्रशिक्षकों के नेतृत्व में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
वाराणसी के खिलाड़ी करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
प्रतियोगिता में वाराणसी से चयनित खिलाड़ी आराध्या सिंह, शिवांश सिंह, गौरव गौतम, गरिमा मिश्रा, पवन, आरुषि यादव, साहस और आयुष पटेल उत्तर प्रदेश की ओर से अपना कौशल दिखाएंगे। खिलाड़ियों के चयन से जिले के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
दिल्ली रवाना होने से पहले मिला आशीर्वाद
टीम के दिल्ली रवाना होने से पहले आयोजित कार्यक्रम में इंडिया चेयरमैन शरद कुमार वर्मा सहित सी.एल. यादव, मोनिका कुमारी गौतम, विशाल पटेल, तरुण मिश्रा, आदित्य पटेल, विशाल सोनकर, शुभम गुप्ता और यूएसकेएआई के अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। सभी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता की कामना की।
जिले के लिए गर्व का अवसर
अंतरराष्ट्रीय मंच पर वाराणसी के खिलाड़ियों की भागीदारी न केवल जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

