रोहनियां क्षेत्र में 3.58 लाख से बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क, पूर्व विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा घमहापुर में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है। पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मंडल अध्यक्ष आलोक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इंटरलॉकिंग कार्य घमहापुर बघेड़ नहर से संजय पांडेय के घर तक होगा। इसकी लंबाई 53 मीटर, जिसकी कुल लागत 3.58 लाख रुपये है।
शिलान्यास समारोह में ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने पूर्व विधायक को अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि गांवों के विकास के लिए ऐसी योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद मौर्या गांधी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुबेर चंद्र गुप्ता, विकास दुबे, डॉ. जितेंद्र पांडेय, संजीव पांडेय, सुनील पांडेय, अनीश यादव, रंजीत पांडेय, जेई शिवम सिंह, अमरेश कुमार बिंद और बिहारी सेठ सहित अन्य उपस्थित रहे।

