शिवपुर के कुंदन नगर में बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क और पिच रोड, सांसद विकास निधि से होगा काम, रखी गई नींव
वाराणसी। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर स्थित कुंदन नगर राजर्षि मंडल में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांसद विकास निधि से कराए जाने वाले विकास कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने भूमि पूजन कर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस योजना के अंतर्गत पंकज उपाध्याय के मकान (एस-16/57) से गौरीशंकर गुप्ता के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं पिच सड़क का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई 63 मीटर है, जिस पर 8.03 लाख रुपये की लागत आएगी। इस निर्माण कार्य की कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड वाराणसी है। सड़क निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सांसद विकास निधि के माध्यम से स्थानीय जरूरतों के अनुसार योजनाएं पूरी की जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में आगे भी विकास से जुड़े कार्य निरंतर कराए जाएंगे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विवेक पाण्डेय के साथ अतुलेश उपाध्याय, संजय कुमार, पवन जायसवाल, शांति सिंह, नेहा चौबे, पार्वती देवी, संतोष पासी, चंद्रशेखर उपाध्याय, शशांक अग्रवाल, अनिल उपाध्याय, योगेश वर्मा, मधुकर चित्रांश, अवधेश राय, अजय कुमार गुप्ता, प्रमील पाण्डेय, पंकज चतुर्वेदी, अमित खरे, शैलेंद्र सिंह, विनोद चौहान, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

