BHU में मैत्री मैच में इंस्टीच्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस की टीम ने मारी बाजी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंस्टीच्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस की टीम ने 6 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

 नले

मैच में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एसवीएस राजू और डा. आरके दुवारी ने 56 रनों की साझेदारी की। आयुर्वेद संकाय से सबसे अधिक रन 36 रन डा. दिनेश मीणा ने बनाया। मुकाबले के विजेता और उपविजेता को ट्राफी से सम्मानित किया गया। आज के मेन ऑफ़ द मैच डा. सुधीर राजपूत, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट रहे। उन्होंने 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। साथ ही कैच ऑफ द मैच डा. रोहित शर्मा, आयुर्वेद को उनके उत्कृष्ठ कैच के लिए मिला। मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया। दोनों ही टीमों ने अपने अद्वितीय कौशल, टीमवर्क, और सजीव उत्साह के साथ एक दूसरे का मुकाबला किया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयुर्वेद संकाय के प्रमुख एवम् एग्रीकल्चर के डायरेक्टर ने बधाई दी। आगामी दिनों में भी इस तरह के आयोजनों का समर्थन करने का भरोसा दिलाया। डा. तरुन वर्मा और डॉ सुधीर राजपूत, एग्रीकल्चर एवम् डॉ रोहित शर्मा की विशेष भूमिका रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story