वाराणसी जिला कारागार में जरूरतमंद बंदियों को बांटे गये इनर व जैकेट
वाराणसी। मानवता और सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता देते हुए बुधवार को जिला कारागार वाराणसी में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम NGO GLF India की ओर से जरूरतमंद बंदियों को ठंड से बचाव के लिए इनर और जैकेट वितरित करने हेतु रखा गया था। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, ऐसे में बंदियों को राहत पहुंचाने की यह पहल जेल प्रशासन और बंदियों दोनों के लिए उपयोगी और सराहनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव और जेलर सुरेश बहादुर सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। अधिकारियों ने स्वयं वितरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और इस मानवता पूर्ण कार्य की प्रशंसा की।

NGO GLF India की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष तिवारी राधेय, सचिव योगी प्रवीण राय, राहुल राय सहित संस्था के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बंदियों को गर्म कपड़े बांटे और उनकी आवश्यकताओं को समझा।

कारागार प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रयास सिर्फ सहायता ही नहीं, बल्कि बंदियों के मनोबल को बढ़ाने का भी कार्य करते हैं। इससे उन्हें यह एहसास होता है कि समाज उनके साथ है और सुधार व पुनर्वास के रास्ते पर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

NGO प्रतिनिधियों ने बताया कि GLF India आगे भी जरूरतमंदों की सेवा और सामाजिक upliftment से जुड़े कार्यक्रम निरंतर जारी रखेगी।
वितरण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ और बंदियों के चेहरों पर राहत एवं संतोष के भाव स्पष्ट दिखाई दिए।

