सेंट्रल जेल में खेलकूद प्रतियोगिता में बंदियों ने दिखाया दमखम, 6 टीमों ने लिया भाग 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारागार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दौड़, रस्साकशी, बोरा दौड़ समेत अन्य प्रतिस्पर्धाएं हुईं। इसमें जेल कर्मियों के साथ ही जेल में निरूद्ध बंदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

नले

100 मीटर दौड़ मे चक्र संख्या 1 के रंजीत कुमार प्रथम, चक्र संख्या 5 (एचएसवी) के किशन यादव, चक्र संख्या -3 के आलोक कुमार तृतीय रहे। बोरा दौड़ में चक्र संख्या 3 के आशुतोष उर्फ राहुल मिश्रा प्रथम, चक्र संख्या 4 के परमफूल द्वितीय, चक्र संख्या 1 के मनोज कुमार तृतीय रहे। 

नले

रस्सीकशी में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसका फाइनल राउंड चक्र संख्या 1 और चक्र संख्या 2 के बीच खेला गया। इसमें चक्र संख्या 2 के खिलाड़ी विजेता रहे। समयाभाव के चलते अन्य खेलों का आयोजन अगले दिन कराया जाएगा। 

प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर कारापाल अखिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमा वर्मा, अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय, किशन सिंह वाल्दिया व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this story