कच्चा बाबा मंदिर परिसर में जमा कूड़ा-कचरा से फैल रहे संक्रामक कीटाणु
चिरईगांव, 30 नवंबर:
चिरईगांव ब्लॉक के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा आश्रम परिसर और उसके आसपास कई दिनों से सफाई न होने के कारण संक्रामक कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे न केवल नियमित श्रद्धालु बल्कि आसपास के ग्रामीण भी कीटजनित रोगों के खतरे का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायत:
ग्राम पंचायत जाल्हूपुर के निवासियों, जैसे देवराज, अरविंद, रमना की मीरा देवी, अमित राजभर, छितौना के रमेश यादव, सुनरा देवी, और विशुनपुरा के अवधेश कुमार व विनोद कुमार ने बताया कि कच्चा बाबा मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। शादी-विवाह के इस मौसम में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ गई है।
गांव का सफाई कर्मी लंबे समय से नहीं आया, जिससे मंदिर परिसर और उसके आसपास कूड़ा-कचरा और दोना-पत्तल जमा हो गए हैं। लाखों रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय भी शोपीस बनकर रह गया है। महिला शौचालय के सामने कूड़े का ढेर जमा है और ताला भी लंबे समय से बंद पड़ा है, जिससे महिलाओं में आक्रोश है।
दुर्गंध और संक्रमण का खतरा:
जमा कचरे से दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक कीटाणुओं के पनपने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ब्लॉक मुख्यालय की भी खराब स्थिति:
चिरईगांव ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट पर भी सफाई की स्थिति बेहद खराब है। यहां भी कूड़े-कचरे के ढेर लगे हैं, जबकि बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात हैं।
प्रशासन का बयान:
इस संबंध में एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ गांवों में सफाई न होने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।