MGKVP के एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण का किया गया आयोजन
वाराणसी। 45वें दीक्षांत समारोह आयोजन के उपलक्ष्य में मंगलवार 5 दिसंबर को प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित दीक्षोत्सव में एमबीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत "पारले जी बिस्कुट कंपनी, रामनगर, चंदौली" में स्थित फैक्ट्री का भ्रमण छात्रों ने किया।
यहां छात्रों ने बिस्कुट के निर्माण से लेकर पैकिंग तक की पूरी कार्यप्रणाली देखी। भ्रमण के दौरान एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसके उपरांत एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एमबीए के छात्रों ने पूरे कार्यक्रम में सहर्षपूर्वक सहभागिता की एवं शैक्षणिक भ्रमण द्वारा प्राप्त व्याहारिक ज्ञान से अति प्रसन्न भी थे।
छात्रों ने संस्थान के निदेशक एवं समस्त अध्यापकों को धन्यवाद दिया। संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।