चंदौली में खेती के साथ परवान चढ़ेगा उद्योग, 50 एकड़ में बनेगा औद्योगिक पार्क
वाराणसी/चंदौली : चंदौली में खेती के साथ अब उद्योग भी परवान चढ़ेगा। यहां 50 एकड़ में आद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए चंदाईत में जमीन चिह्नित कर ली गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल की तर्ज पर बनने वाले इस पार्क के लिए 25 एकड़ जमीन क्रय भी की जा चुकी है। किसानों की धान की फसल की कटाई के बाद शेष जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। एडीएम अभय कुमार पांडेय, एसडीएम चिराग पांडेय ने बुधवार को जमीन देखी।
प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइस फार डेवलपमेंट आफ ग्रोथ इंजन योजना के तहत चंदौली में औद्योगिक पार्क की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। इस पार्क में सभी सुविधाएं होंगी। रामनगर औद्यौगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि चंदाईत में औद्योगिक विकास के लिए पीपीपी माडल पर 187 एकड़ भूमि की ख़रीदी की जा रही है। इसमें प्रथम फेज में 50 एकड़ भूमि पर प्लेज योजना के तहत औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा, जबकि बाकी भूमि को एमएसएमई योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक पार्क को गोविंद केजरीवाल, शशांक केजरीवाल व रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य की ओर से विकसित किया जा रहा है।
इस पार्क के सभी भवन व अन्य मूलभूत सुविधाएं आधुनिक होंगी। हर फैक्ट्री के गेट पर फायर फाइटिंग सिस्टम होगा। इसके साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईपीटी) होगा। इस माध्यम से कंपनियों से निकलने औद्योगिक अपशिष्ट जल शुद्ध होकर निकलेगा। इस पार्क में 10 एमबीए का पावर हाउस भी होगा। सीसी रोड, ड्रेनेज व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीनरी आदि की सुविधा रहेगी। भट्टाचार्य ने बताया कि प्लेज योजना के तहत 10 से 50 एकड़ तक भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाने पर सरकार की ओर से स्टांप ड्यूटी में शत प्रतिशत छूट है। पार्क के बाहर सरकार सड़क बनाएगी। प्लेज के तहत मिलने वाली सरकारी राशि से सड़क, पानी, बिजली, नाली और अन्य जरूरी प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।