भारत-पाक तनाव : जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या घटी, ट्रेनों में कन्फर्म सीटें
May 9, 2025, 12:14 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर जाने वालों की संख्या घट गई है। लोग गर्मियों की छुट्टियां मनाने वहां जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में जम्मू जाने वाली ट्रेनों में तीन दिन बाद ही कन्फर्म सीटें मिल रही हैं।
बेगमपुरा, अर्चना और हिमगिरी जैसी ट्रेनों ने वेटिंग लिस्ट 30-40 के बीच आ चुकी है। हफ्ते भर के बाद की ट्रेनों के फर्स्ट और सेकेंड एसी कोच में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण के पर्यवेक्षकों ने बताया कि मई और जून माह में जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 150 के पार थी।
इस समय जम्मू की ट्रेनों में बिना कोटा सीटें कन्फर्म हो रही हैं। जालंधर तक ट्रेनों में भीड़ है, लेकिन उससे आगे ट्रेनें लगभग खाली चल रही हैं।

