भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का FPO के साथ समझौता, पपत्र पर हुआ हस्ताक्षर
वाराणसी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान,शाहंशाहपुर रोहनियां तथा तीन एफपीओ (वाराणसी-2, सोनभद्र-1) के मध्य एक समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य एफपीसी के सदस्यों को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी सहायता देना है। इससे सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं एफपीओ की आय भी बढ़ेगी।
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान उन्नतशील प्रजातियां, फसल उत्पादन की आधुनिक तकनीक एवं फसल उत्पादन की सुरक्षा की समय-समय पर आवश्यकतानुसार जानकारी, सब्जी की आधुनीक एवं उन्नतशील प्रजातियों, फसल उत्पादन के नये आयामों एवं फसल सुरक्षा के विषयों पर तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। यह समझौता प्रपत्र संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा एवं एफपीसी के बोर्ड ऑफ डारेक्टर के बीच में किया गया।
कार्यक्रम में डा. एन रॉय, डा. एएन सिंह, डा. एसके सिंह, डा. सुदर्शन मौया, डा. शुभदीप रॉय और सभी एफपीसी सदस्य दिवेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, लल्लन दुबे, यशपाल सिंह, गीता देवी,इन्द्रासन सिंह मौर्य,शिवपूजन मौर्य आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।