Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस पर महिला महाविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, देशभक्ति का दिखा उत्साह 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

vns

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामनगर स्थित देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। प्रभात फेरी पूरे जोश और उत्साह के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।

vns

इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के समय महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय और विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत गाकर देशभक्ति की भावना को और प्रखर किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट और पी.टी. प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

vns

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नृत्य-नाटिका और हिंदी व अंग्रेजी में भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। महाविद्यालय की निदेशक एवं पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आज़ादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

vns

विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की प्रगति में शिक्षा और युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं, जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां साझा कीं।

Share this story