BHU में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना का जारी, 4 घंटे तक संकाय में ताला लगाकर किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना का आज सत्रहवां दिन है। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संवेदनहीनता से क्षुब्ध होकर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के समस्त शोधार्थियों ने अपने संकाय प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जबतक हमारी शोध वृत्ति वृद्धि नहीं होती है तब तक हम सभी अध्यापन और शोध कार्य बंद करेंगे।

FNNF

संकाय में अतिथि अध्यापक की व्यवस्था न होने से शोधछात्र ही प्रायः स्नातक तथा परास्नातक की कक्षा लेते हैं। अतएव इनके क़क्षा न लेने क़ी रुख़ से विकट स्थिति को समझते हुए तत्काल संकाय प्रमुख ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ आपातकालीन बैठक में कुलपति को शोधार्थियों के पक्ष में पत्र लिखकर शोधार्थियों के आर्थिक समस्याओं से अवगत कराया।

MNN

शोधार्थियों ने लगभग 4 घंटे तक संकाय में ताला लगाकर विरोध किया। फिर एक साथ मिलकर सभी शोधार्थी बाइक रैली निकालकर धरनास्थल पर पहुंच कर घंटों नारेबाजी की। वर्तमान में धरना प्रदर्शन जारी है।

Share this story