BHU में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना का जारी, 4 घंटे तक संकाय में ताला लगाकर किया विरोध
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना का आज सत्रहवां दिन है। लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संवेदनहीनता से क्षुब्ध होकर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के समस्त शोधार्थियों ने अपने संकाय प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जबतक हमारी शोध वृत्ति वृद्धि नहीं होती है तब तक हम सभी अध्यापन और शोध कार्य बंद करेंगे।
संकाय में अतिथि अध्यापक की व्यवस्था न होने से शोधछात्र ही प्रायः स्नातक तथा परास्नातक की कक्षा लेते हैं। अतएव इनके क़क्षा न लेने क़ी रुख़ से विकट स्थिति को समझते हुए तत्काल संकाय प्रमुख ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ आपातकालीन बैठक में कुलपति को शोधार्थियों के पक्ष में पत्र लिखकर शोधार्थियों के आर्थिक समस्याओं से अवगत कराया।
शोधार्थियों ने लगभग 4 घंटे तक संकाय में ताला लगाकर विरोध किया। फिर एक साथ मिलकर सभी शोधार्थी बाइक रैली निकालकर धरनास्थल पर पहुंच कर घंटों नारेबाजी की। वर्तमान में धरना प्रदर्शन जारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।