सरकारी अस्पतालों पर बढ़ा भरोसा, संस्थागत प्रसव में 20 फीसदी वृद्धि, अहम भूमिका निभा रहे एफआऱयू 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जनपद के सभी 10 प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू) अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां मौजूद चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही प्रसव और ओटी कक्ष में तैनात चिकित्सक और स्टाफ नर्स को प्रत्येक स्तर पर दक्ष किया गया है, ताकि लाभार्थी को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। इसका असर भी दिख रहा है वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना 2023-24 में संस्थागत प्रसव में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर बढ़ रहा है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य उप केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर या ब्लॉक व नगर स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव के लिए पहुंच रहीं गर्भवती महिलाओं को गंभीर स्थिति होने पर नज़दीक के सरकारी चिकित्सालय (एफ़आरयू) में भेजा जा रहा है। सीएमओ ने अपील की है कि यदि किसी गर्भवती महिला को कोई जटिलता है तो ऐसी स्थिति में वह नजदीकी चिकित्सा इकाई एफआरयू में स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर प्रसव संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं। 

vns
सीएमओ ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु का निर्धारित प्रारूप के आधार पर आकलन किया जा रहा है। ताकि मृत्यु होने के कारणों के बारे में जानकारी एकत्रित कर प्रभावी रणनीति और योजना बनाई जा सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में 10 एफआरयू 24 घंटे सातों दिन संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सीएचसी चोलापुर (30 बेड), सीएचसी अराजीलाइन (30 बेड), सीएचसी गंगापुर (30 बेड), सीएचसी हाथी बाजार (30 बेड), शहरी सीएचसी चौकाघाट (30 बेड) एवं दुर्गाकुंड (30 बेड), जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा (180 बेड), एमसीएच विंग डीडीयू चिकित्सालय पाण्डेयपुर (50 बेड), एलबीएस चिकित्सालय रामनगर (153 बेड) एवं बीएचयू (100 बेड) शामिल है। पिछले वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक) जनपद में कुल 14,108 संस्थागत प्रसव हुए, जिसमें 7348 सामान्य और 6760 सिजेरियन प्रसव शामिल हैं। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 11902 संस्थागत प्रसव हुये थे, जिसमें 6842 सामान्य और 5060 सिजेरियन प्रसव शामिल हैं। पिछले वर्ष तुलना में इस वर्ष करीब 20 प्रतिशत अधिक संस्थागत प्रसव हुए हैं।    


नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच व देखभाल की सुविधा समस्त सरकारी चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही जांच में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) के रूप में चिन्हित हुईं महिलाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है और काउन्सलिंग कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। परिवार नियोजन के लिए बेहतर परामर्श व सेवाएं भी दी जा रही हैं। 


एफ़आरयू का महत्व 
शहरी सीएचसी चौकाघाट की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैला ने बताया कि फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) व्यापक प्रसूति देखभाल की सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें सिजेरियन सेक्शन, नवजात देखभाल, बीमार बच्चों की आपातकालीन देखभाल, परिवार नियोजन सेवाओं की पूरी श्रृंखला, सुरक्षित गर्भपात सेवाएं, एसटीआई/आरटीआई का उपचार आदि की उपलब्धता और रेफरल परिवहन सेवाएं शामिल हैं। प्रसव, आपातकालीन प्रसव और नवजात देखभाल सेवाएं प्रदान करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को एफआरयू के रूप में नामित किया गया है। एफआरयू में प्रसूति सर्जरी, एनेस्थीसिया और विशेषज्ञ बाल चिकित्सा देखभाल में प्रशिक्षित डॉक्टरों के साथ-साथ गर्भावस्था की अधिकांश जटिलताओं की पहचान करने और प्रबंधन करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित नर्सें भी तैनात की गईं हैं। यहां अपेक्षित चिकित्सा आपूर्ति आवश्यक उपकरण के साथ पूरी तरह से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर (ओटी), आपातकालीन व रिकवरी वार्ड और लेबर रूम (प्रसव कक्ष) है।
 

एक नजर जनपद के आंकड़ों पर 

वित्तीय वर्ष 2023-24 - 
•    सीएचसी अराजीलाइन – 761
•    सीएचसी चोलापुर – 1506
•    सीएचसी गंगापुर - 526
•    सीएचसी हाथी बाजार – 643 
•    शहरी सीएचसी चौकाघाट – 803
•    शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड – 522
•    जिला महिला चिकित्सालय – 3959
•    एलबीएस चिकित्सालय – 794 
•    एमसीएच विंग डीडीयू चिकित्सालय – 678 
•    बीएचयू – 3916

वित्तीय वर्ष 2022-23 
•    सीएचसी अराजीलाइन – 510
•    सीएचसी चोलापुर – 1387 
•    सीएचसी गंगापुर - 289
•    सीएचसी हाथी बाजार – 457 
•    शहरी सीएचसी चौकाघाट – 708 
•    शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड – 425
•    जिला महिला चिकित्सालय – 3472
•    एलबीएस चिकित्सालय – 632
•    एमसीएच विंग डीडीयू चिकित्सालय – 294 
•    बीएचयू – 3728

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story