बनकटी हनुमान मंदिर में सीता राम विवाह महोत्सव के प्रसंग का हुआ वर्णन

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित बनकटी हनुमान मंदिर में सीता राम विवाह पंचमी के उपलक्ष में चल रहे मानस नवाह पारायण पाठ के तीसरे दिन सोमवार को भगवान राम एवं सीता के विवाह का सुंदर वर्णन मानस के दोहे एवं चौपाइयों से हुआ। तीसरे दिन के पाठ का शुभारंभ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र एवं ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शिव पूजन शास्त्री ने मानस पोथी एवं पाठ करने वाले ब्राह्मणों का पूजन अर्चन करके किया। 
Vns
इस अवसर पर पंडित गया प्रसाद मिश्र ने कहा कि अगहन मास के कृष्ण पक्ष के पंचमी तिथि से बनकटी हनुमान मंदिर में सीता राम विवाह के उपलक्ष में मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 45 वां वर्ष हैं । वहीं ज्योतिषचार्य पंडित शिव पूजन शास्त्री ने कहा कि मानव के सभी दुखों का समाधान एवं सुखों की प्राप्ति करने वाला श्रीरामचरितमानस है। अगर हम मानस को अपने जीवन में उतार ले, तो सभी सुखों की प्राप्ति हनुमान जी स्वयं कर देंगे और जो कोई भी भगवान राम के विवाह का सुंदर वर्णन कहता और सुनता है, उसका जीवन हमेशा सुख में बना रहता है। 
Vns
समाजसेवी रामयश मिश्रा ने भी ब्राह्मण का पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात आचार्य श्याम सुंदर पांडे के आचार्यतव्य में ब्राह्मणों ने मानस के दोहे चौपाइयों के माध्यम से भगवान राम एवं सीता के विवाह का सुंदर वर्णन किया। मानस के दोहे चौपाइयों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। पाठ करने वालों में प्रमुख रूप से संतोष कुमार पांडे, प्रमोद, मानस मिश्रा, अनिल कुमार शुक्ला, राजेंद्र पांडे, विनोद तिवारी, तारकेश्वर दुबे, गणेश तिवारी, विनोद झा, चिंतामणि, मनोज कुमार मिश्रा, पवन झा आदि शामिल थें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story