सिगरा में इंचांटेंड वर्कशाप, स्थानीय कलाकारों ने चित्रकारी में दिखाई प्रतिभा
वाराणसी। सिगरा स्थित शास्त्री पार्क की दीवार पर इंचांटेड वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चित्रकारी के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वीडीए उपाध्यक्ष ने इसमें प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
वर्कशाप में स्थानीय कलाकारों व विभिन्न स्कूलों के बच्चों समेत 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उपाध्यक्ष ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मौका देना और कला के माध्यम से समुदायों को समृद्ध बनाना है। बच्चो के अंदर एक रचनात्मक सोच होती है।हमे उनसे इस तरह के मनोरंजक कार्य कराते रहना चाहिए, जिससे वे अपने आगे की जिंदगी में इस रचनात्मकता के साथ और बेहतर कर पाएं l
इस दौरान नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रा, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा, अमन शाहू, पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।